शहर में जल संवाद कार्यक्रम की हुई शुरुवात,जल संवर्धन और संरक्षण के लिए जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करें – कहा कलेक्टर श्री गुप्ता ने
देवास/ मोहन वर्मा । जिला प्रशासन एवं वरिष्ठ नागरिक संस्था के समन्वय से वरिष्ठ नागरिक संस्था कार्यालय देवास में जल संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जल संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, नगर निगम कमिश्नर श्री रजनीश कसेरा, श्री सुनील चतुर्वेदी, वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष श्री ओपी पाराशर, संरक्षक डॉ मनोहर भाले सहित वरिष्ठ नागरिक संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
जल संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन एवं वरिष्ठ नागरिक संस्था के समन्वय से जल बचाने के लिए कार्य किया जायेगा। यह अच्छी मुहिम है, जिला प्रशासन आपके साथ है। देवास जिले में जल संवर्धन और जल संरक्षण के लिए जन जागरण कार्यक्रम शीघ्र आयोजित करें। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कहा कि गर्मी का मौसम देखते हुए पानी का दुरूपयोग नहीं करें। नगर निगम को निर्देश दिये कि जो भी पानी का दुरूपयोग करते है, उन पर कार्यवाही करें।
मुख्य वक्ता भूजलविद सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि देवास शहर में सभी मकानों में रूफ रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये, जिन घरों में पूर्व में रूफ रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है, वे बरसात के पहले सफाई कर लें। रूफ रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम से पानी का बोरिंग में संचय कर सकते है। इस अभियान में देवास के नागरिकों, संस्थानों और एनजीओ को भी जोड़े। देवास में बावडियों और कुओं की सफाई करें और जल संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करते रहें।
कार्यक्रम का संचालन श्री श्रीकांत उपाध्याय ने किया और आभार श्री गंगा सिंह सोलंकी में माना।