भाजपा प्रत्याशी सोलंकी सोमवार को दाखिल करेंगे अपना नामांकन
देवास/मोहन वर्मा । लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन के लिए देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी आज शाजापुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोकसभा क्षेत्र के समस्त विधायकगण एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया कि नामांकन के पूर्व मुख्यमंत्री मोहन यादव की विशाल आम सभा होना है। सोमवार सुबह 10 बजे शाजापुर प्रायवेट बस स्टैंड पर उक्त सभा होगी। इसमें लोकसभा क्षेत्र एवं शाजापुर जिले के भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के समस्त प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंच परमेश्वर, बूथ समिति, एवं सम्मानीय नागरिकगण, युवा साथियों, मातृ शक्ति एवं समस्त आशीर्वाददाताओं को आमंत्रित किया गया है।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी एवं सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी ।