वरिष्ठ नागरिकों का होली मिलन समारोह एवं संगीत संध्या सम्पन्न, कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा संस्था का 28 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर होली मिलन समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक संस्था सभाकक्ष में सम्पन्न हुए होली मिलन समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ मुख्य अतिथि डॉ. डीपी श्रीवास्तव, संस्था संचालन गंगासिंह सोलंकी, अध्यक्ष श्री पाराशर, श्रवण कुमार कानूनगो, एमडी सिन्हा, श्री पालीवाल ने किया। समारोह के दौरान लवकुश सुर संगम संस्था के कलाकार अनिल नायक, रामजीत सिंह, प्रीति चौधरी एवं विशेष गायक के रूप में उपस्थित हुए इकबाल खान, देवेन्द्र पंडित, अजय दायमा, जयंत रेडेकर, अभिषेक, रानी सोलंकी, ऋषिकेश, मानसी, दीप्ति निगम, रानी तंवर, माधुरी दायमा, गणेश तंवर, जीवनलाल आदि ने संगीत के प्रसिद्ध कलाकार मोहम्मद रफी, मयंक कपूर, मुकेश मन्नाडे, लता मंगेशकर के सुमधुर गानों के साथ भजन और होली के रंगारंग गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। संगीत कलाकारों का संस्था ने सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के विपिन कुमार कुमावत, हिमांशु कुमार ढाली, केसी नागर, बीडी चावडा, रामसिंह केलकर, निगम सहित संस्था सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति चौधरी ने किया एवं आभार संस्था गंगासिंह सोलंकी ने माना।