श्री बिपिन रावत व अन्य सेनाधिकारियों की आकस्मिक मौत पर प्रेस क्लब सहित अनेक संगठनों ने दी श्रद्धांजली
मोहन वर्मा/देवास । डिफेंस चीफ बिपिन रावत एवं अन्य सेना अधिकारियों की असमय मौत पर देवास प्रेस क्लब,शहर कांग्रेस,भाजपा और अन्य संगठनों ने दुख जताते हुए सभी को अपनी विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की ।
प्रेस क्लब द्वारा शुक्रवार शाम सयाजी गेट पर आयोजित एक शोक सभा में प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलिकर, एवम अन्य पदाधिकारियों सहित प्रेस क्लब सदस्यों द्वारा दुर्घटना में मृत दिवंगत सेनानियों को पुष्प अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजली अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई ।
कार्यक्रम में शेखर कौशल,चेतन राठौड़,सिद्धार्थ मोदी, शैलेन्द्र अड़ावदिया, अनिल सिकरवार,श्रीकांत उपाध्याय, मोहन वर्मा, राजेश मालवीय,राजेश पाठक,शक़ील खान, खूबचंद मनवानी, अमित बागलीकर,हेमंत शर्मा,नितीन गुप्ता,अरविंद त्रिवेदी, रघुनंदन समाधिया, सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, भाजपा नेता शरद पाचुनकर,रायसिंह सेंधव,जुगनू गोस्वामी, मनीष सेन,मनीषा बापना, कांग्रेस के मनोज राजानी,रेखा वर्मा,सुधीर शर्मा,महाराष्ट्र समाज के पद्माकर फड़नीस, सिंधी समाज के शंकरलाल तलरेजा,सहित अनेकनागरिकों ने दिवंगतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
देश के युवा सांसदों के साथ भाजपा के देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम सम्मान दिया और कहा कि रावत जी भारत मां के वीर सपूत थे।भारत के युवा आने वाले समय के लिए उनके असाधारण जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे ।
शहर कांग्रेस द्वारा भी श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जहां शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर काग्रेस जनों के साथ दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डिफेंस चीफ बिपिन रावत एवं अन्य सेना अधिकारियों का असमय चले जाना अत्यंत दुखद घटना है । इस दुर्घटना में हमने एक दूरदर्शी सैन्य अधिकारी को खोया है जिसके नेतृत्व में सेना ने नए आयाम स्थापित किए उन्हें में कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर काग्रेस जनों के साथ श्री रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों की असमय मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा में कही और कहा कि उनके साथ दुर्घटना में मृत हुए अन्य सैन्य अधिकारीयो को भी हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सर्वप्रथम राजानी ने स्व बिपिन रावत व अन्य अधिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण किया व उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की ये । संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज शेख़ भल्लू ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस संजय कहार विक्रम मुकाती आबिद खान नरेंद्र यादव एजाज शेख़ रश्मि शुक्ला प्रहलाद मिस्त्री दीपेश कानूनगो अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा मंसूर शेख इरफ़ान कुरेशी नन्द किशोर पोरवाल मीनू दरबार सुजीत सांगते सेशन कल्याण राजेश एरवाल प्रमोद सुमन गुल्लू मंगानी दीपेश हारोड़े सलीम पठान उमेश गवली सुनील कप्तान सुनील शुक्ला रईस कामदार बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।