देवास में कलाव्योम फाउंडेशन का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

देवास/मोहन वर्मा । कलाव्योम फाउंडेशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शुक्रवार, 21 नवंबर को मल्हार स्मृति मंदिर में साहित्यिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस एवं मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी. नरहरि रहे, जबकि अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती अरुणा सोनी ने की।

सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध रचनाकारों ने अपनी प्रभावी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि श्री जानी बैरागी ने अपनी हास्य-व्यंग्य से भरपूर रचनाओं से महफ़िल में ठहाके बटोरें, वहीं ओज के प्रख्यात कवि श्री देव कृष्ण व्यास ने अपने तेजस्वी काव्य से देशभक्ति की भावना जगाई। श्रृंगार की लोकप्रिय कवियित्री सुश्री प्रीति पांडेय ने मधुर और भावनाओं से समृद्ध काव्य पाठ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वीर रस के राष्ट्रीय कवि श्री राकेश दांगी ने अपने दमदार अंदाज़ में किया।

कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे और सभी कवियों की रचनाओं का हृदय से आनंद लिया। आयोजन की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि श्री पी. नरहरि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम शहर की सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त बनाते हैं।

