एक्ट ईव के आयोजन में निशक्त बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति/सम्मान समारोह साथ सुरीले नगमों ने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा
देवास। एक्ट ईव एज्युकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर शनिवार शाम को एक अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरूआत में निशक्त बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। निशक्तजनों की विभिन्न संस्थाओं के 60 से अधिक नि शक्त बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। साथ ही इंदौर के किशोर संस्कृति मंच के सुरीले गायकों द्वारा प्रस्तुत सदाबहार गीतों ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा किशोर असनानी ने बताया कि शहर के निशक्त जनों की संस्था सक्षम स्कूल, दिव्यांग होस्टल, दृष्टिहीन कन्या शाला तथा अमतलास समूह के 60 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि श्रोता वाह वाह कर उठे। एस कुमार्स, टाटा एक्सपोर्ट और समाजसेवी रितेश तलरेजा ने बच्चों को गिफ्ट हेम्पर देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा कन्नौद से आए एक निशक्त को तथा देवास की एक 90 प्रतिशत दिव्यांग महिला को व्हील चेयर तथा पैरों से अशक्त एक बालक को ट्रायसिकल एवं दो श्रवण बाधित व्यक्तियों को हियरिंग एड प्रदान किये गये। साथ ही निःशक्त बच्चों की देखभाल में लगी संस्थाओ के कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग पुनर्वास विभाग की उपसंचालक संगीता यादव एवं उद्योग विभाग के उपसंचालक भानु प्रताप सिंह राणा की उपस्थिति में दिये गये। जिनमें सक्षम स्कूल के डॉ. दीपाली हेमंत देव, दृष्टिहीन शाला के बलजीत सिंह सलूजा, सीमा सोनी, दिव्यांग होस्टल के विक्रम मालवीय, रामचंद्र मालवीय, राजेश्वरी डागर, अमलतास की डॉ. भारती लाहोटिया, कविता देशमुख, रीमा चौरसिया को सम्मान मिला। साथ ही वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की देखरेख करने वाले दिनेश चौधरी तथा समाजसेवी सोनू पंजाबी एवं किशोर संस्कृति मंच के आर.एम.तिवारी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सहयोग हेतु एस कुमार्स के सलीम भाई एवं कुरूप भाई, टाटा की अनीता चव्हाण एवं जावेद शेख तथा रितेश तलरेजा सीए को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के साथ जुड़कर काम करने के इच्छुक नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई जिसमें इनरव्हील क्लब की रेखा उपाध्याय, प्रीति यादव, अपर्णा देशपांडे, उषा जोशी और मोनिका जैन, हंसा चौधरी, ममता सोलंकी भी शामिल रही।
कार्यक्रम में किशोर संस्कृति मंच के सुरीले कलाकारों आर एम तिवारी,अजय सराफ,माधवी वैध इंदौर संध्या ग़रवाल उज्जैन तथा अजय सोलंकी देवास ने सदाबहार गीतों से श्रोताओं को बांधे रखा। संगीत संयोजन हेमेंद्र महावर का रहा।
कार्यक्रम का संचालन वैशाली भारद्वाज ने किया तथा मोहन वर्मा ने किया । कार्यक्रम में विजय श्रीवास्तव, अजय सोलंकी,अशोक शर्मा शकुंतला मालवीय, नीता शर्मा, गुलाब वर्मा, सुनील आयचित, शैलेन्द्र जोशी, विजय जाट, संतोष सावन, श्रीकांत नायक, धर्मेन्द्र मालवीय, राहुल परमार, जितेन्द्र राठौर, आलेख वर्मा, हरीश सोलंकी,भानु प्रताप सिंह राणा, नितिन ठाकुर,राजवर्धनसिंह, नवप्रीतसिंह अरोरा,अमल बेरा उपस्थित थे।

