डूबते हुवे भगवान सूर्य देव की पूजन अर्चन कर दिया गया अर्घ्य/ छठी मैया का विधिवत किया गया पूजा

Spread the love

डूबते हुवे भगवान सूर्य देव की पूजन अर्चन कर दिया गया अर्घ्य/ छठी मैया का विधिवत किया गया पूजा

देवास/मोहन वर्मा l पूर्वोत्तर भारतीय समाज समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह एडवोकेट ने बताया कि पूर्वोत्तर भारतीय समाज के द्वारा  बरसों बरस से परंपरा अनुसार मनाए जाने वाले छठी माई के महापर्व में आज तीसरे दिन पूर्वोत्तर भारतीय समाज के लोगों के द्वारा विधिवत रूप से पूजन अर्चन करते हुए छठी माई के आराधना करते हुए डूबते हुए भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया गया। भगवान सूर्य देव को डूबते समय अर्घ्य देते हुए जो प्रसाद सुबह निर्मित किया गया था उक्त प्रसाद को सूप, ढाका, पीतल के सूप में रखकर भगवान सूर्य देव को व्रतकरने वाले और उनके परिवारजन द्वारा दूध पानी से अर्घ्य दिया गया।

पूर्वोत्तर भारतीय समाज के लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में छठ महापर्व को  शुद्धता एवं  पवित्रता से मनाया जाता है और छठी माई की विधिवत आराधना करते हुए इस चार दिवसीय महा पर्व के तीसरे दिन खरना पूजा के बाद 36 घंटे निर्जला उपवास रखते हुए व्रत करने वाले  वृत्ति महिला एवं पुरुष के द्वारा विधिवत रूप से अस्ताचल / डूबते हुए भगवान सूर्य देव को अर्थ दिया गया ।
शिप्रा नदी तट पर दोनों तट पर भारी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे उपस्थित हुएऔर नदी तट पर बनाए गए घाट पर परिवार एवं बच्चों सहित अपने छठी माई के आराधना करते हुए विधिवत पूजन अर्चन किया गया। अमोना निवासी अमोना निवासी गण देव कुमार तिवारी, पिंटू सिंह, रजत तिवारी, दीनानाथ तिवारी और वहां के पुरुष महिला बच्चे विधिवत डीजे निकालकर अमोना से देवास छठ महापर्व में  छठी माई की आराधना करते हुए छठी माई की आराधना करते हुए शिप्रा नदी तट पर पहुंचे । अमोना निवासी महिला पुरुष एवं बच्चे रात भर शिप्रा नदी तट पर ही रहकर पूजन अर्चन भजन करते हुए उगते हुए सूर्य को सुबह अर्थ दिया जाएगा। अमोना निवासी रात भर तट पर ही महिला ,पुरुष, बच्चों के साथ रहते हैं उन लोगों के द्वारा घाट को नहीं छोड़ा जाता ।   इसके साथ ही अन्य मन्नत मानने वाले व्यक्तियों के द्वारा भी रात भर घाट पर जहां पूजन अर्चन किया जावेगा तथा  पूजन की जगह रहकर पूजन अर्चन करते हुए भजन करते हुए घाट को नहीं छोड़ा जाता है । शिप्रा नदी के उसे पर में इंदौर निवासी गन भी आकर विधिवत रूप से छठी माई के महापर्व में सम्मिलित हुए दोनों तटों  पर पूजन अर्चन करते समय शिप्रा नदी तट पर विहंगम दृश्य उत्पन्न हुआ।

मीठा तालाब देवास  पर भी भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर पूजन अर्चन कर छठी माई की आराधना कर भगवान सूर्य देव के अर्घ्य दिया गया ।मीठा तालाब पर अजय सिंह, नवनीत किशोर ,अशोक सिंह, श्रीमती विनीता किशोर , नीतू सिंह , गुड़िया सिंह ,रुक्मणी पाठक ,पिंटू सिंह ,प्राची सिंह आदि महिलाएं बच्चे उपस्थित होकर पूजन किया गया ।
शिप्रा नदी तट पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र  पत्नी और बच्चे सहित उपस्थित थे जिन्होंने छठी माई की विधिवत आराधना करते हुए अर्घ्य दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top