
देवास। जिलाधीश ऋतुराज सिंह की मंशानुसार जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर, फर्नीचर जैसी सुविधाएं दिलाने के मिशन को साकार करने में लगे बेअरलॉकर उद्योग ने हरणगाँव के एकीकृत माध्यमिक स्कूल के बच्चों को 55 सेट फर्नीचर की सौगात दी।

बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा प्रोजेक्ट समन्वय एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि अब तक जिले के 62 फर्नीचरविहीन स्कूलों में समाजसेवियों और उद्योगों की सहायता से 2500 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवाया जा चुका है जिसमें से 42 स्कूलों में 1800 फर्नीचर सेट की भागीदारी बेअरलॉकर उद्योग की रही है ।
सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय और बेअरलॉकर उद्योग के सौजन्य से समाज के जरुरतमंद बच्चों को सुविधाएं देने का ये मिशन अनवरत जारी है । फर्नीचर प्रदाय करने हेतु शाला प्राचार्य जैन ने आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में जब शाला प्राचार्य ने स्कूल में बच्चों के जीर्णशीर्ण शौचालय, बाउंड्रीवाल तथा पंखों की मांग रखी तो उपस्थित ,सरपंच रवि अग्रवाल ने अपनी माताजी की स्मृति में तुरंत तीन पंखें मंगवा कर प्राचार्य को भेंट किए तथा राखी पश्चात शौचालय बनवाने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में बेअरलॉकर से प्रवीण शर्मा, श्रुति डाबी, किशनसिंह कुशवाह, विनोद यादव, सरपंच रवि अग्रवाल, रामहेत डिगौनिया, रामदेव सलाम, श्रीराम राठौर, बलराम पुरोहित, गंगाप्रसाद मालवीय, हयात शेख,तथा श्री बघेल गनोरा सहित शाला स्टाफ उपस्थित था ।