जनता को भिखारी बताने वाले सत्ता में बैठे मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें – कांग्रेस करेगी प्रदेश स्तरीय आन्दोलन
देवास / मोहन वर्मा । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई देवास में जिले के नियुक्त प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी बताए जाने की उनकी ओछी मानसिकता घृणानात्मक निष्कृष्ट सोच और भाजपा सरकार की महिला, किसान ,युवा और जन विरोधी नीतियों के विरोध में मीडिया के समक्ष जनता की आवाज को बुलंद करने का निर्णय कांग्रेस पार्टी द्वारा लिया गया है ।
श्री चौरसिया ने कहा कि भा ज पा सरकार ने 20 वर्षों में प्रदेश को बदहाली असुरक्षा और अपमान के गर्त में धकेल दिया है अब तो हालत यह हो गए है की जनता को भगवान बताकर वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार महिलाओं बुजुर्गों किसानों युवाओं विद्यार्थियों और दिव्यांग जनों को भिखारी बता रही है। सत्ता के नशे में चूर पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा यह कहना कि एक फूल माला लेकर साथ में मांग का आवेदन लेकर भिखारी की तरह आ जाते हैं यह उनके अहंकार को दर्शाता है यह सीधे-सीधे जनता का अपमान है प्रजातंत्र में इस तरह की भाषा और व्यवहार का कोई स्थान नहीं है । कांग्रेस ने पूछा है की उनकी बात पर सरकार और मंत्री पटेल जवाब दे की प्रदेश के लोगों को युवाओं को महिलाओं को सशक्त बनाने के बजाय उनका अपमान क्यों कर रहे हैं।
इसी के साथ श्री चौरसिया ने कहा कि 6 तारीख को 12 बजे शहर जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया जाएगा 8 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना देकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर मंत्री पहलाद पटेल से इस्तीफा की मांग की जाएगी 10 मार्च को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उमंग सिंगार हेमंत कटारे प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी में किसान कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया गया है 11 से 15 मार्च तक कांग्रेस के मोर्चा संगठन विभागों के अध्यक्षों द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभागीय मंत्रियों से विभाग संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, अशोक पटेल शौकत हुसैन ,भगवान सिंह, चावड़ा ,सुधीर शर्मा, चंद्रपाल सिंह सोलंकी ,प्रमोद सुमन, इम्तियाज शेख़ भल्लू, राहुल पवार ,पंकज वर्मा दिग्विजय सिंह झाला उपस्थित थे।