महाअभियान में रात नौ बजे तक हुआ टीकाकरण
50 केंद्रों और 7 मोबाइल टीमों ने लगाए 17 हज़ार टीके
वैक्सीनेशन महाअभियान में शुक्रवार को देवास में प्रशासनीक प्रयासों और नागरिकों के भारी उत्साह से लोगों को वैक्सीन लगाई गयी । अभियान के लिए शहर में बनाए गए 50 केंद्रों पर अलसुबह से रात 9 बजे तक 17 हज़ार के करीब नागरिकों का टीकाकरण हुआ । इसके अलावा 07 मोबाईल टीमों ने भी अलग अलग जगहों पर जाकर लोगों का वैक्सीनेशन किया ।
शुक्रवार को वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए बनाये गए केंद्रों पर नागरिकों ने बड़े उत्साह से टीके लगवाए । कई केंद्रों पर लोग घंटों अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे ।शहर के लिए रखा गया 20 हज़ार वैक्सीनेशन का लक्ष्य सिर्फ 3 हज़ार से पीछे रहा । पूरे जिले में 1 लाख के लक्ष्य के सामने 86 हज़ार लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया।
वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए जिलाधीश चन्द्रमौली शुक्ला,आयुक्त विशालसिंह चौहान के नेतृत्व में विभिन्न टीमें रात तक लगातार मोनिटरिंग करती रही ।