श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप मोहम्मद अल्ताफ बने मिस्टर एमपी, पुष्पेंद्र ठाकुर ने जीता मिस्टर देवास का खिताब

Spread the love

श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप मोहम्मद अल्ताफ बने मिस्टर एमपी, पुष्पेंद्र ठाकुर ने जीता मिस्टर देवास का खिताब

देवास। देवास जिला बॉडीबिल्डिंग एसो. द्वारा आयोजित श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्य प्रदेश चैंपियनशिप 5 जनवरी 2025 को स्थानीय सयाजी गेट पर आयोजित की गई। जानकारी देते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष रेहान शेख ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश से इस चैंपियनशिप में भाग लेने लगभग 200 से ऊपर बॉडीबिल्डर देवास पहुंचे थे। बॉडीबिल्डरों के रुकने और खाने की व्यवस्था एसो. द्वारा ही की गई थी। प्रतियोगिता शाम को शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही।

जन- गण- मन के साथ इस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले मिस्टर देवास बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप शुरू हुई। देवास के लगभग 30 से ऊपर बॉडीबिल्डर ने मिस्टर देवास बॉडी बिल्डर बनने के लिए इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और स्टेज पर अपनी मांसपेशियों का जानदार प्रदर्शन किया। निर्णायकों द्वारा टॉप टेन बॉडीबिल्डर चुने गए, जिसमें से टॉप 4 को पुरस्कार दिए गए। चौथे स्थान पर बेस्ट इंप्रूव बॉडी संजय कंक, तीसरे नंबर पर (बेस्ट मस्कुलर बॉडी) सईद खान, दूसरे नंबर पर चेतन भन्नारे (बेस्ट पोजर बॉडी) और पहले स्थान पर पुष्पेंद्र ठाकुर ने जीत दर्ज कर मिस्टर देवास (चैंपियन ऑफ चैंपियन) का खिताब जीता। इस दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित सभापति रवि जैन ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद राशि से पुरस्कृत किया।

मिस्टर देवास के बाद मिस्टर मध्य प्रदेश का मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें 200 से ऊपर बॉडीबिल्डर ने विभिन्न वेट कैटेगरी में अपना प्रदर्शन किया। हर कैटेगरी के विजेता बॉडीबिल्डर ने अंत में मिस्टर मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। सर्द हवाओं में बॉडीबिल्डरों ने अपनी मांसपेशियों का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।

निर्णायकों की भूमिका अतिन तिवारी, प्रेम सिंह यादव, जितेंद्र सिंह कुशवाह, शेलेन्द्र व्यास, अमित कनोजिया, माज़ कुरेशी, आशीष टोक, मकबूल वारसी, कुलदीप त्रिवेदी, अर्जुन पंडित, साजिद खान ने निभाई।

मिस्टर मध्यप्रदेश चैंपियनशिप के विभिन्न वेट कैटिगरी के खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में चैंपियन ऑफ चैंपियन श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर मध्य प्रदेश पर भोपाल के मोहम्मद अल्ताफ ने अपना कब्जा किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब को अपने नाम किया और वह मिस्टर मध्य प्रदेश बने। इसी के साथ भोपाल के हाशिम अली को बेस्ट इंप्रूव बॉडी, नर्मदापुरम के मिर्जा जमाल को बेस्ट मस्कुलर बॉडी, भोपाल के अखरार हुसैन को बेस्ट पोजर बॉडी का खिताब दिया गया। इन सभी विजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।

पूरी प्रतियोगिता में कुल 139,000 के नगद पुरस्कार का वितरण किया गया। एसो. द्वारा इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले साथियों को खेल मित्र अवॉर्ड से भी पुरस्कृत किया गया। निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक सोनकच्छ राजेश सोनकर ने सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जिला बॉडीबिल्डिंग एसो. के अकबर शेख (अज्जू), अध्यक्ष रेहान शेख, सचिव मनदीप सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष रोहन वर्मा, खुमान सिंह बैस, खालिक शेख (चाचा), वीरेंद्र सिंह ठाकुर,चेतन राठौड़, चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा, भास्कर बेस (सह सचिव), सम्राट सोनी, अंकित दुबे, जीशान शेख, प्रमोद चौहान, नीरज गेहलोद, निखिल ठाकूर, कुलदीप ठाकुर, शाबाज़ खान, अभिजीत सिंह बैस, मुर्तज़ा सैफ़ी, साहिल शेख, शुभम विश्वकर्मा, अमन बैग, मलिक शेख, आदि ने खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की। चैंपियन का सफल संचालन चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू) ने किया। उक्त जानकारी जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. के मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़ ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top