शहर में हुआ दर्दनाक हादसा/घर में सुबह सुबह लगी भीषण आग से पति पत्नि के साथ दो बच्चों की मौत
देवास/मोहन वर्मा । शनिवार अलसुबह शहर के नाहर दरबाजा थाना क्षेत्र में एक मकान में आग लगने जाने के बाद दम घुटने से पति पत्नि और दो बच्चों की दुखद मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नयापुरा में शनिवार सुबह चार बजे के करीब एक मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर गश्त कर रहे जवान ने अधिकारियों को दी। फायर ब्रिगेड पहुँचते पहुँचते विकराल हो चूकी आग के कारण और दम घुटने से मकान की दूसरी मंजिल पर रह रहे एक परिवार के पति-पत्नि और उनके दो मासूम बच्चे मौत का शिकार हो गए।
बताया गया कि नयापुरा के इस मकान में दिनेश कारपेंटर तल मंजिल पर दुध डेरी चलाते थे उसकी पहली मंजिल ख़ाली थी और दूसरी मंजिल पर दिनेश कारपेंटर परिवार सहित रहते थे। अचानक लगी आग से संभलते संभलते पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया और इस हादसे में दिनेश कारपेंटर 35वर्ष, गायत्री कारपेंटर 30 वर्ष, इशिका 10 वर्ष,और चिराग 7 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई।
माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तल मंजिल डेरी में रखे गैस सिलेंडरों को भी चपेट मे ले लिया और उनके विस्फोट से आग उग्र हो बेकाबू हो गई।