सेन थॉम एकेडमी और सेन थॉम पब्लिक स्कूल ने ‘कोइनोनिया 2024’ को भव्यता के साथ मनाया,बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति
सेन थॉम एकेडमी और सेन थॉम पब्लिक स्कूल ने अपना क्रमशः 21वां और तृतीय वार्षिक दिवस ‘कोइनोनिया 2024’ भव्यता और उत्साह के साथ मनाया। यह कार्यक्रम विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों और शुभचिंतकों की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का आदर एवं उत्साह से स्वागत किया। प्रथम दिवस मुख्य अतिथि श्री गोविंद परचानी और सम्मानित अतिथि फादर एडिक्कुला तथा द्वितीय दिवस महाराजा विक्रम सिंह जी पवार मुख्य अतिथि के रूप में थे,जबकि फादर टॉम्स नैनान सम्मानित अतिथि के रूप में थे। अतिथियों को पौधे और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली पूर्व छात्रा और दोनों दिन की विशेष अतिथि कैडेट वैष्णवी गोर्डे को भी पौधे और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें रामायण और महाभारत पर आधारित नृत्य नाटक, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, नाटकीय कार्य और संगीत प्रदर्शन सम्मिलित थे। प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली। विशेष आकर्षण ऑर्केस्ट्रा और महाभारत पर आधारित द्रौपदी चीरहरण था। स्कूल की निर्देशक श्रीमती हैंसी थॉमस द्वारा वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामुदायिक कार्यक्रमों की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
अपने संबोधन में महाराजा विक्रम सिंह जी पवार ने समग्र शिक्षा की दिशा में स्कूल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि औसत छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने में सहायता करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, जबकि प्रथम दिवस, श्री गोविंद परचानी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र छात्र विकास की दिशा में असाधारण प्रयासों और योगदान के लिए विद्यालय की सराहना की। मुख्य अतिथि द्वारा पिछले सत्र के मेधावी विद्यार्थियों एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाये रखने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। उत्सव, प्रतिभा और प्रेरणा की स्मृतियों के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिवांजलि नायर और छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती निपुणिका शर्मा द्वारा किया गया।