सकारात्मक पहल-अब भण्डारों के आसपास वेक्यूम सक्शन मशीन से होगी साफ सफाई

Spread the love

सकारात्मक पहल-अब भण्डारों के आसपास वेक्यूम सक्शन मशीन से होगी साफ सफाई

देवास/मोहन वर्मा। संस्था सिद्धिविनायक द्वारा नगर में स्वच्छता के परिप्रेक्ष्य में अभिनव पहल करते हुए नवरात्रि पर्व पर अनुपयोगी कचरा उठाने के लिए वैक्यूम सक्शन मशीन जन सेवार्थ देंगे। संस्था सिद्धिविनायक के संयोजक एवं निगम सभापति रवि जैन ने बताया कि नवरात्रि के महापर्व पर माता रानी के दर्शन करने के लिए लाखों दर्शनार्थी आते हैं। माता रानी के दरबार में जाने वाले प्रमुख मार्गों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेकों प्रसादी-भंडारों का आयोजन किया जाता है। इन भंडारों पर प्रसाद वितरण के दौरान सड़क पर फैले अनुपयोगी कचरे को तत्काल उठाने के लिए वैक्यूम सक्शन मशीन का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के कर कमलों द्वारा खेड़ापति मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ।

श्री जैन ने बताया कि नवरात्रों के दौरान वैक्यूम सक्शन मशीन के द्वारा जहां-जहां भंडारे चल रहें हैं, वहां पर तत्काल साफ सफाई की जावेगी, ताकि दर्शनार्थियों के पैरों में अनुपयोगी कचरा नहीं आवे, और बाहर से पधारे दर्शनार्थियों में स्वच्छता के लिए एक अच्छा सन्देश पँहुचे। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, गणेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह बैस (पार्षद व एम आई सी सदस्य) के साथ अन्य जनप्रतिनिधीगण व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top