दिगंबर जैन समाज के तीर्थक्षेत्र बावनगजा चूलगिरी के 12 अस्थायी ट्रस्टियों के 12 पदों के लिए सात साल बाद चुनाव बावनगजा तीर्थक्षेत्र पर रविवार को हुए। चुनाव परिणाम सोमवार तड़के घोषित किए गए। अस्थायी ट्रस्टियों के 12 पदों के लिए हुए चुनाव में इंदौर के चार में से तीन प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई। 12 पदों के लिए 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। चुनाव में 1591 में से 1214 प्रत्याशियों ने मतदान किया।
इंदौर के जिनेश झांझरी, हर्ष गोधा, और सौरभ पाटोदी को जीत हासिल हुई जबकि विमल अजमेरा को चुनाव जीतने में सफलता नहीं मिली। 35 वर्ष से 90 वर्ष तक मतदाताओं ने मतदान किया। करीब 20 मतदाता वयोवृद्ध होने के चलते व्हील चेयर पर मतदान करने आए। बावनगजा तीर्थक्षेत्र पर दिनभर प्रदेशभर के जैन समाज के प्रभावी लोगों का मेला लगा रहा है। चुनाव में बावनगजा विकास और आदिनाथ पेनल के बीच मुकाबला था। इसमें बावनगजा विकास पेनल के 8 और आदिनाथ पेनल के 4 प्रत्याशी जीते। कुल 16 अस्थायी ट्रस्टियों में से 4 पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। अब 32 आजीवन और 16 अस्थायी ट्रस्टी मिलकर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी पदम जैन ने बताया कि अब अध्यक्ष का चुनाव मतदान के जरिए एक से अधिक प्रत्याशियों के दावेदारी करने पर होगा।