प्रभु जोशी की स्मृति में महिला कथाकारों का कहानीपाठ रविवार को
देवास। शहर के ख्यात कहानीकार और चित्रकार स्व प्रभु जोशी की पुण्यतिथि पर संस्था संवाद द्वारा शहर की दो महिला कथाकारों का कहानी पाठ रविवार 05 मई को रखा गया है।
संस्था के मोहन वर्मा ने बताया कि साहित्य सृजन में महिला रचनाकार इन दिनों अच्छी भूमिका निभा रही हैं । अन्य जगहों की तरह हमारे अपने शहर देवास से भी बीते दिनों कुछ महिला रचनाकारों ने अपने लेखन से अपनी आमद सुनिश्चित करते हुए देश की पत्र पत्रिकाओं के साथ और अपनी कई किताबों के साथ साहित्य जगत में दस्तक दी है।
इन रचनाकारों में दो नाम है श्रीमती यशोधरा भटनागर तथा श्रीमती बिंदु तिवारी का जिनका नाम कविता,कहानी और लघुकथा में अब अनजान नहीं है।
“संवाद”समूह द्वारा शहर के ख्यात चित्रकार ओर कहानीकार स्व प्रभु जोशी की पुण्यतिथि पर श्रीमती यशोधरा भटनागर व श्रीमती बिंदु तिवारी के कहानी तथा लघुकथा पाठ का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
आगामी 05 मई रविवार को सुबह 11 बजे से 01 बजे के बीच दोनो महिला रचनाकारों के कहानी पाठ के साथ इनकी रचनाओं पर और प्रभु जोशी के कृतित्व पर चर्चा के साथ विशेष टिप्पणी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रकाश कांत करेंगें । श्री विजय श्रीवास्तव जी के निवास,(66 एमआईजी जवाहरनगर मेन रोड, सिद्धिविनायक दूध डेयरी के पास) पर होने वाले इस कार्यक्रम में साहित्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं ।