लूट के शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी के पास से 01 सोने की चेन, 01 पल्सर मो.सा. सहित करीब 2 लाख रूपये का माल जब्त
देवास /मोहन वर्मा । दिनांक 17.03.2024 को मोतीबंगला देवास की रहने वाली रिटायर्ड स्कूल टीचर फरियादिया उमा भारती पिता रामचन्द्र भारती ने कोतवाली थाना आकर रिपोर्ट किया कि आज दिनांक को दोपहर करीबन 2.00 बजे फरियादिया द्वारा अपने घर के सामने सब्जी वाले भारत के सब्जी के ठेले पर से सब्जी खरीदते समय बिना नंबर की एक काले रंग की मोटर साईकिल पर सवार मुँह पर केसरिया रंग के गमछे पहने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादिया के गले में पहनी हुई सोने की चैन को झपटा मारकर गले से चैन छीनकर उसकी मोटर साईकिल से भागना बताया था।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक- 191/17.03.24 धारा- 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुएपुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी कोतवाली दीपक सिंह यादव एवं थाना कोतवाली टीम द्वारा शहर देवास से बाहर जाने वाले रास्ते एवं टोल के सीसीटीव्ही फूटेज चैक किये गये जिसमें इन्दौर भोपाल के हाइवे पर फरियादिया द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति मय पल्सर मोटरसाईकिल के दिखा। करीबन 750 सीसीटीव्ही फूटेज को चैक करने के बाद शातिर चैन स्नेचर फिरोज उर्फ लोटीया पिता शफीक खान उम्र 42
साल निवासी मकान नं. 264 गलीनं. 03 सलीम चोक काजी केम्प भोपाल के रुप में शातिर आरोपी की पहचान हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास घटना में प्रयुक्त पल्सर मो.सा एक किपेड मोबाईल व 01 सोने की चैन जब्त की गई है जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख रूपये है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 20 मार्च को जिला सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चैन एवं दिनांक 22.मार्च को जिला विदिशा के गंजबासौदा थाना क्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चैन को लूट करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी का आपराधिक रिकार्ड देखते आरोपी के विरूद्व मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरो के थानो तथा उत्तरप्रदेश के झांसी शहर सहित करीब 31 आपराधिक प्रकरण लूट व अन्य गंभीर धाराओ के दर्ज है।
जप्तशुदा सामग्री :-आरोपी के पास से 01 सोने की चेन, 01 पल्सर मो.सा. सहित करीब 2 लाख रूपये का माल जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
1- फिरोज उर्फ लोटीया पिता शफीक खान उम्र 42 साल निवासी मकान नं. 264 गलीनं. 03 सलीम चोक काजी केम्प भोपाल
सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री दीपक सिंह यादव, उनि सचिन सोनगरा, प्र. आर मनोज पटेल, प्र.आर रवि गरोडा, प्र. आर सुनील देथलिया, प्र. आर हेमंत डाबी, प्र. आर जितेन्द्र पटेल, आरक्षक नवीन देथलिया, मनीष देथलिया का सराहनीय योगदान रहा।