ओद्यौगिक प्रदूषण और बदबू से परेशान जनता

Spread the love

अधिकारियों संग पत्रकारों ने किया स्थल भ्रमण

ओद्यौगिक प्रदूषण और बदबू से परेशान जनता

देवास/ मोहन वर्मा। देवास के ओद्यौगिक क्षेत्र क्रमांक एक इंदौर रोड के आसपास बसे रहवासी क्षेत्रों के नागरिक बीते कई माहों से प्रदूषण और बदबू से परेशान हैं । मीडिया और सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा करते हुए नागरिकों ने न सिर्फ इन प्लेटफार्म पर अपनी समस्या सामने रखी है बल्कि सामने आकर अपनी बात रखने के अलावा सी एम हेल्प लाइन तक भी अपनी बात पहुंचाई है।

ओद्यौगिक क्षेत्र इंदौर रोड के आसपास बसे विकास नगर,ढांचा भवन,सन सिटी, गंगानगर, गोमतीनगर जैसे कई रहवासी क्षेत्र के नागरिक बीते लंबे समय से ओद्यौगिक केमिकल की बदबू से परेशान है जिसे लेकर मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने अपनी समस्या प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की ।

लगातार सामने आती खबरों को लेकर जिलाधीश

ऋषव गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जन की इस शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए यह देखें कि किस जगह पर और किस उद्योग के कारण आती बदबू से लोग परेशानी का सामना कर रहे है ।

आज गुरुवार को सुबह जिलाधीश के निर्देश पर एसडीएम बिहारी सिंह,उधोग प्रबंधक श्री मंगल, पर्यावरण अधिकारी निकिता बर्दे,पर्यवेक्षक शुक्ला के साथ सामाजिक कार्यकर्ता ललित चव्हाण,अनिल सिंह ठाकुर, डॉ राहुल राठौड़,मोहन वर्मा सहित अनेक पत्रकारों ने बीरा खेड़ी स्थित नाले, प्रीमियर उद्योग के पास स्थित नाले के साथ ही एक उद्योग के द्वारा निकाले जा रहे अपशिष्ठ जल निकास का निरीक्षण किया साथ ही पर्यावरण विभाग द्वारा गंदे पानी के सैंपल भी लिए गए कि इसमें किस तरह के पानी को उद्योगों द्वारा छोड़ा जा रहा है ।

आसपास रहने वाले बस्ती वालों ने दल को बताया कि इधर बहने वाले नालों में उद्योगों द्वारा देर रात अपना अपशिष्ठ जल छोड़ा जाता है जिससे उठने वाली भयंकर बदबू से जीना मुश्किल हो रहा है ।

एसडीएम बिहारी सिंह,उधोग प्रबंधक श्री मंगल, पर्यावरण अधिकारी निकिता बर्दे ने स्थल निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को भी आकस्मिक निरीक्षण के बाद दोषी उद्योग को चिन्हित किया जाकर कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top