विकास नगर चौराहे स्थित ए.टी.एम. तोड़फोड़ कर नकदी चोरी की कोशिश करने वाले चार सदस्यीय गैंग को किया गिरफ्तार

Spread the love

विकास नगर चौराहे स्थित ए.टी.एम. तोड़फोड़ कर नकदी चोरी की कोशिश करने वाले चार सदस्यीय गैंग को किया गिरफ्तार

News Banner

देवास/मोहन वर्मा । दिनांक 13-14 अगस्त 2025 की रात अज्ञात व्यक्तियों ने विकासनगर चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. बूथ में घुसकर मशीन को क्षतिग्रस्त कर नकदी चुराने का प्रयास किया। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे एवं उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया ।

बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 751/2025 धारा 331(4), 305(5), 303(2), 324(4), 62 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा उक्त घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर “ऑपरेशन त्रिनेत्रम्” के तहत लगे 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों की जाँच की गई, जिससे आरोपियों के फुटेज प्राप्त हुए। जिन्हें देवास पुलिस द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप्स में शेयर किया गया ।

तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर से दिनांक 17.08.2025 को चार आरोपियों (जिनमें दो नाबालिक हैं) को पुलिस अभिरक्षा लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा यूट्यूब वीडियो देखकर चोरी की योजना बनाकर घटना कारित करना स्वीकार किया गया । वे एक दिन पूर्व ही किराये पर कमरा लेकर देवास पहुंचे थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त संसाधन बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
जप्त मश्रुका:* 2 मिनी सिलेंडर (नोजल सहित),माचिस बॉक्स,बड़ा एवं डबल-साइड पेचकस,प्लायर,4 मोबाइल फोन,2 मोटरसाइकिल (HF Deluxe वाहन क्रमांक MP41NK5034 व Platina वाहन क्रमांक MP41ZD2675 कुल कीमत लगभग ₹2 लाख का मश्रुका जप्त ।
गिरफ्तार आरोपी:*
01.विकास उर्फ विक्की पिता केदारमल पाटीदार उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम पिपलिया भछोड़ थाना सोनकच्छ जिला देवास ।
02.रामचरण उर्फ भोला पिता कालूजी मोहिल उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम पिपलिया भछोड़ थाना सोनकच्छ जिला देवास.                                                                 03. दो अपचारी बालक ।
*सराहनीय कार्य: उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,उनि एस.एस. मीणा, प्रआर सुरेश धाकड़,आर अजय जाट,अर्पित जायसवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top