04 वर्षीय बालक का अपहरण और 10 लाख की फिरौती मांगने वालीं गैंग का पुलिस ने 05 घण्टे में किया पर्दाफाश, 04 आरोपी गिरफ्तार।

Spread the love

04 वर्षीय बालक का अपहरण और 10 लाख की फिरौती मांगने वालीं गैंग का पुलिस ने 05 घण्टे में किया पर्दाफाश ।  04 आरोपी गिरफ्तार।
देवास/मोहन वर्मा ।  दिनांक 31.10.2024 को दीपावली महापर्व होने से शहर एवं ग्रामवासी लक्ष्मीमाता पूजन की तैयारी में लगे हुए थे इसी बीच 04 वर्षीय बालक का अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। फरियादिया भावना बाई पति अर्जुन भाटी निवासी ग्राम अतरालिया आष्टा जिला सीहोर हाल मुकाम नई आबादी थाना टोंकखुर्द जिला देवास ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि रात्रि के 09:00 बजे मेरे 04 वर्षीय बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले गया है। जो कि ढुंढने पर भी नहीं मिला है।

उक्त सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 475/2024 धारा 137(2) BNS वृद्धि धारा 140 (1), 142,127 (2), 61(2) BNS का अपराघ पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा मांडवे के निर्देशन में 04 विशेष टीमों का गठन किया गया। मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये।

टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं टेक्निकल अन्वेषण करते हुए कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां पहुंचकर सन्देही आरोपी धर्मेन्द्रसिहं पिता रायसिंह राजपूत निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां की तलाश हेतु सर्च ऑपरेशन चलाकर 04 टीमो द्वारा ग्राम कुमारिया बनवीर एवं आस पास के जंगल मे तलाश की गई एवं मुखबिर मामुर किये गये। सूचना मिलने पर ग्राम कुमारिया बनवीर मे बस स्टेण्ड के पास शासकीय स्कुल के पीछे सन्देही आरोपी के छिपने के अन्य स्थानो एवं उसके घर पर दबिश दी गई।

सन्देही आरोपी धर्मेन्द्र राजपुत उसके घर के पास दिखाई दिया तथा पुलिस को देखकर भागा जिसे उसके घर के पास से अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई। आरोपी द्वारा 04 वर्षीय बालक का अपहरण करना स्वीकार कर अपहृत बालक को 10 लाख रुपये फिरौती मांगने के लिये दयाराम कंजर निवासी कंजरडेरा पीपलरवां के घर छुपाकर रखना बताया गया। आरोपी धर्मेन्द्र को रात्री 01:40 बजे गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी की निशादेही से अपहृत बालक को कुमारिया बनवीर के घने जंगल से मध्यरात्रि 02:20 बजे सकुशल दस्तयाब किया गया। अपहृत नाबालिग बालक जिसे मुक्त कराया गया नाबालिग बालक उम्र 04 वर्ष नि. बारोली इन्दौर।

गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
01. धर्मेन्द्र सिंह राजपूत पिता रायसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां।

02. दयाराम पिता सत्यनिया सिसौदिया जाति कंजर उम्र 60 साल निवासी कंजरडेरा थाना पीपलरवां ।

03. नीलेश पिता राजेश धनगर जाति कंजर उम्र 29 साल निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top