दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से तीन लाख की लूट

Spread the love

दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से तीन लाख की लूट

                   
देवास/ मोहन वर्मा। आज शहर में दिनदहाड़े हुई एक
लूट की घटना  में  दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाश पोस्टऑफिस के केश ओवरसियर से तीन लाख रुपये लूट ले गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सिसीटीवी कैमरे खंगाले और संबंधितों से गहन पूछताछ की।
मिली जानकारी के अनुसार पोस्टऑफिस के केश ओवरसियर श्याम सरदार सिंह ठाकुर एसबीआई बैंक की मोती बंगला शाखा से 15 लाख रुपये से पोस्ट ऑफिस ले जा रहे थे कि एक बाइक पर दो बदमाश आये दो बदमाशों ने उनके हाथ में से केश का एक झोला छुड़ाकर भाग गए।

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने कहा की, एसबीआई बैंक में केश लेने आये केश ओवर सियर से दो बाइक सवार बदमाशों ने केश छुड़ाए है। एक हाथ में 12 लाख थे व दूसरे में 3 लाख थे, 3 लाख वाला केश छीनकर बदमाश भागे है। जिसकी जांच दल गठित कर जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top