सीता राम स्वयंवर में श्रद्धालुओं ने जमकर किया कन्यादान

Spread the love

सीता राम स्वयंवर में श्रद्धालुओं ने जमकर किया कन्यादान

\"\"

News Banner

          देवास । जवाहर नगर में बीते 21 नवम्बर से श्रीराम
महोत्सव में चल रही 11 दिवसीय रामलीला में आज चौथे दिन परशुराम संवाद एवं सीताराम विवाह का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में  कन्यादान किया।

         शहर में एक लंबे अरसे के बाद रामलीला का प्रभावी
मंचन काशी के पंडित हरिशंकर उपाध्याय एवम उनकी
21 सदस्यीय टीम द्वारा किया जा रहा है । दिन ब दिन रामलीला का मंचन देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है ।

\"\"

        आज की प्रस्तुति के दौरान महापौर श्री सुभाष शर्मा , कमल धाकड़ और राज किशोर यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर श्री राम का माल्यार्पण किया तथा रामलीला के मंचन का लाभ लिया ।
\"\"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top