सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में कॅरियर मार्गदर्शन के लिए यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन

देवास/मोहन वर्मा । सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिये कॅरियर मार्गदर्शन के लिए यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन किया गया। साथ ही कॅरियर मार्गदर्शन के लिए वक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने फीता काटकर यूनिवर्सिटी फेयर का उद्घाटन किया।
देश-विदेश के 30 से अधिक प्रमुख विश्वविद्यालय और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के साथ संवाद कर शैक्षणिक कार्यक्रमों, छात्रवृत्तियों, आवेदन प्रक्रियाओं और वैश्विक अध्ययन के अवसरों पर बहूमूल्य जानकारी प्रदान की। उपस्थित उल्लेखनीय संस्थानों में इन्दौर इंस्टीट्यूट आफ लाॅ, कर्णावती विश्वविद्यालय, (गुजरात), जेम्स कुक विश्वविद्यालय, (सिंगापुर), सिमोनस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, (बोस्टन), अल्मा काॅलेज, (यू.एस)., यू.पी.एस.विश्वविद्यालय, (देहरादून), ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय, (देहरादून), चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय, (चण्डीगढ)़, पेस यूनीवर्सिटी, एरिजोना स्टेट विश्वविद्यालय, सिमबाॅयसिस, (इन्दौर), नसीमुंजी काॅलेज, (इन्दौर), यूनीवर्सिटी आॅफ आरेगन, एरिजोना स्टेट विश्वविद्यालय, आई.आई.एम., एम.ई.टी., गणपत विश्वविद्यालय, गोवा विश्वविद्यालय आदि शामिल थे।
इस मेले में सभी विश्वविद्यालयों ने अपने स्टाॅल लगाकर छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्सेस के बारे में जानकारी देकर विविध शिक्षा के रास्ते तलाशने, अपनी जिज्ञासाओं को दूर करने और अपने भविष्य के कॅरियर के बारे में सोच.-समझकर निर्णय लेने के लिए एक समृद्ध मंच के रूप में काम किया। अभिभावकों को भी अपने बच्चों का बेहतर मार्गदर्शन करने के लिए विभिन्न संभावनाओं को समझने का लाभ लिया