सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 125 विद्यार्थियों ने महू स्थित इंफेंट्री म्युजियम का भ्रमण किया और सेना के शौर्य से रूबरू हुए

देवास/मोहन वर्मा । सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के 125 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के एक दल ने महू स्थित सेना के इन्फ्रेंट्री म्यूजियम का शैक्षणिक भ्रमण किया ।
विगत वर्ष ही प्रारंभ हुये इस अत्याधुनिक म्यूजियम में भारतीय थल सेना का इतिहास व स्थापना को दर्शाया गया है, साथ ही थल सेना द्वारा युद्ध में प्रयोग किये जाने वाले हथियारों व वाहनों का भी प्रदर्शन किया गया हैं।
इस म्यूजियम में थल सेना द्वारा लड़े गये सभी युद्धों का उल्लेख किया गया है व साथ ही उन महावीर व परमवीर चक्र प्राप्त विजेताओं के चित्र व उनकी जीवनी आदि का भी प्रदर्शन किया गया हैं।
इस रोमांचक अनुभव से जिसमें छात्र-छात्राओं को भारतीय थल सेना को करीब से जानने का अवसर प्राप्त हुआ, से सभी छात्र-छात्राए रोमांचित व अभिभूत हुये।
उक्त दल का मार्गदर्शन शिक्षिका श्रीमती रजनी असनानी, अनिता पवार, नेहा पटियाल, पुष्कल त्रिवेदी, दीपक निशाद एवं सुनील गुनावदिया ने किया