घर घर मिट्टी के गणेश अभियान/मेरे_गणेश_मिट्टी_के_गणेश  कार्यक्रम को इस वर्ष हेतु विराम/अभियान को मिली सराहना

Spread the love

 घर घर मिट्टी के गणेश अभियान मेरे_गणेश_मिट्टी_के_गणेश  कार्यक्रम को इस वर्ष हेतु विराम/अभियान को मिली सराहना

News Banner

देवास/मोहन वर्मा।  शहर में प्रतिवर्ष “मेरे गणेश मिट्टी के गणेश”अभियान के तहत पर्यावरण फ्रैंडली मिट्टी के गणेश बनाने की कार्यशाला में इस बार फिर शहर के युवा आदित्य दुबे और परिवार ने इतिहास रचा।

विगत 2 माह से जारी मिट्टी की गणेश प्रतिमा निर्माण व प्रशिक्षण कार्यक्रम  में दुबे परिवार द्वारा 556 प्रतिमाएँ निर्मित की गई एवम अतिथियों व विद्यार्थियों द्वारा 1226 प्रतिमाओं का निर्माण किया गया। इस तरह इस वर्ष कुल 1782 प्रतिमाएँ निर्मित हुई । साथ ही शिक्षा महाविद्यालय देवास के विद्यार्थियी ओर जन अभियान परिषद को भी प्रशिक्षण दिया गया। नवाचार करते हुए इस वर्ष भोपाल में ललिताम्बा सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।

     अपनी रचनात्मकता निखारने के लिए बड़ी संख्या में आमजन, विद्यार्थियों, जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों,  सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के सहयोग से सफलता पूर्वक इस कार्यक्रम ने अपने 9 वर्ष पूर्ण किये। पूरे समय शहर के अनेक राजनेता.बुद्धिजीवी,पत्रकार,स्कूली छात्र छात्राओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मिट्टी के गणेश बनाकर अपनी रचनात्मकता को परखा और बेहतर पर्यावरण बनाये रखने में अपना सहयोग दिया ।

    दुबे परिवार ने आशा की है कि सम्पूर्ण देवास में इस वर्ष मिट्टी के गणेश जी की ही स्थापना होगी एवम सभी का सतत सहयोग इसी तरह प्राप्त होता रहेगा।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top