बेअरलॉकर ने ग्राम छोटा टिगरिया में की सौगातो की बौछार ।

देवास / मोहन वर्मा । जिला कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा द्वारा जिले के स्कूलों को फर्नीचर व कम्प्युटर सुविधा युक्त किए जाने तथा ग्राम पंचायतो में भी आवश्यक सुविधाएँ जुटाने के अभियान में भागीदारी करते हुए आज बेअरलॉकर उद्योग ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत क्षिप्रा संकुल के ग्राम छोटा टिगरिया के प्राथमिक शाला में 15 सेट फ़र्नीचर,माध्यमिक शाला में 40 सेट फ़र्नीचर,दो कम्प्युटर,150 लीटर क्ष्मता का एक आरओ, वाटर कूलर,तथा ग्राम में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण मरीज़ों की सुविधा हेतु एक व्हीलचेयर, पाँच सिटिंग बेंच,तथा 150 लीटर क्ष्मता का एक आरओ, वाटर कूलर भेंट किए,साथ ही सभी 75 बच्चों को बैग,12-12कापियां भी भेंट की ।
बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा प्रोजेक्ट समन्वयक “एक्ट ईव फाउंडेशन”अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा थी अन्य अतिथियों में जनपद सीईओ श्रीमती हेमलता मंडलोई,स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक श्री नागर,ग्राम सरपंच श्रीमती सुनीता विष्णु पटेल,संकुलप्राचार्य
राजीव सूर्यवंशी,बीआरसी किशोर वर्मा बेअरलॉकर उद्योग के अमित नागजी, उपस्थित थे जिनका स्वागत स्कूल प्राचार्य शिवनारायन खेरिया ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा ने बेअरलॉकर उद्योग का आभार मानते हुए उनके द्वारा समाज हित में किये जा रहे सहयोग की प्रशंसा की । आपने बच्चों से कहा कि वे दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर अच्छे से पढ़ाई करें,गांव और जिले का नाम रोशन करें और सक्षम होकर जरुरतमंदों के काम आयें ।
बेहतर पर्यावरण हेतु बेअरलॉकर द्वारा पंचायत को 350 पौधे भी भेंट किए गए । कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि डॉ विष्णु पटेल ने बेअरलॉकर उद्योग के प्रवीण शर्मा तथा “एक्ट ईव फाउंडेशन”अध्यक्ष मोहन वर्मा को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में किशन सिंह कुशवाहा,विनोद, मिर्जा साजिद बैग,मंजुला बुनकर,सुनीता चतुर्वेदी,गोविंद कटारिया, सत्यनारायण दुबे,संतोष मालवीय,मुकेश पटेल, महेश पटेल, संगीता पासे,कपिल मुकाती, मोहन पटेल अशोक शर्मा तथा अनेक ग्रामवासी भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिनेश पटेल ने किया और आभार प्राचार्य खेरिया ने माना ।