90 वर्षीय दादी चला लेती है कार और ट्रैक्टर
देवास । अगर मन मे कोई हुनर सीखने की इच्छा हो और मनचाहा काम करने की इच्छा हो तो उम्र कहीं बाधा नही बन सकती । देवास की 90 वर्षीया दादी ने ये सिद्ध कर दिखाया है
देवास शहर से सटे गांव बिलावली की रहवासी 90 वर्षीया रेशम बाई का कल कार चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आई रेशमबाई ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे से तीन महीने में कार और ट्रैक्टर चलाना सीखा। वे कुछ दिन पहले भी गांव से देवास तक कार चलाकर ले गई थी मगर उम्र और ट्रैफिक के कारण नियमित और लगातार नही चलाती हैं ।
अपनी पोती को एन्ड्राइड मोबाईल चलाते और कार चलाते देखकर उनकी भी सीखने की इच्छा हुई और बेटे ने उनकी इच्छा देखकर उन्हें कार चलाना सिखाया । उन्हें कार चलाते देखकर कुछ लोगों ने वीडियो बना लिए थे जो वाइरल होने के बाद वे चर्चा में आ गई । हालांकि वे अशिक्षित है मगर मोबाईल और गाड़ी चलाना उन्हें अच्छा लगता है ।
रेशम बाई का कार चलाने का वीडियो देखकर मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि दादी माँ से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। शौक पूरे करने में उम्र कभी बाधक नही होती । बस जज्बा और जुनून होना चाहिए।