रिश्तों ने किया रिश्तों का खून-बेटी ने मां के साथ
मिलकर करवाया पिता का कत्ल/ कन्नौद गोलीकांड का हुआ पर्दाफाश/शूटर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
देवास /मोहन वर्मा।देवास जिले के कन्नौद में पिछले दिनों एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले के चार दिनों में ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस हत्या में मृतक की पत्नी व बेटी भी शामिल थी।
आज प्रेस वार्ता में पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को सुबह 7 बजे शासकीय चिकित्सालय कन्नौद से सूचना प्राप्त हुई कि निसार पिता मुशर्रफ अली उम्र 45 साल निवासी जत्रा मैदान कन्नौद को सतवास रोड पर उसके घर के सामने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सीने में गोली मारी गई। परिजनों के द्वारा निसार अली को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की पैनल द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक एवं थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी तत्काल फोर्स के साथ शासकीय चिकित्सालय कन्नौद पहुँचे ।
घटना की तह तक पहुँचने पर पता चला कि मृतक अपनी बेटी का विवाह कहीँ करना चाहता था मगर उसे मंजूर नहीँ था,इसी विवाद के चलते बेटी सिमरन उम्र 18 साल ने अपनी मां रुखसाना बी के साथ मिलकर अपने दोस्त विशाल पिता अशोक निवासी खजराना से संपर्क किया और विशाल ने अपने दोस्त दीपक मडीया निवासी खजराना के साथ मिलकर निसार अली की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया और इस पर सिमरन,रुखसाना, विशाल तथा दीपक को गिरफ्त में लिया है साथ ही घटना में प्रयुक्त 12 बोर कट्टा
01 खाली खोका तथा मोबाईल भी आरोपियों से जप्त किया
सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी,उनि राहुल रावत,दीपक भोण्डे,प्रआर अशोक जोसवाल, मोहनसिंह, दीपक अग्निहोत्री,आर बालकृष्ण छापे, राजेन्द्र, देवेन्द्र,निकेतन,महेश, रविराज,योगेन्द्र,मआर मुस्कान चौहान, कामिनी जाट,निशा मेहर एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर,आर मोनू राणावत का सराहनीय योगदान रहा।