स्वरचित दो पुस्तकों का विमोचन समारोह सम्पन्न

Spread the love

स्वरचित दो पुस्तकों का विमोचन समारोह सम्पन्न

                   
देवास/मोहन वर्मा । ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौड़ आभास देवास द्वारा स्वरचित दो पुस्तकों का विमोचन संपन्न हुआ। रोटरी क्लब देवास अध्यक्ष गोवर्धन सिंह ठाकुर के सौजन्य से इस कार्यक्रम में श्री राठौड़ की  प्रथम पुस्तक स्व. कृतित्व एक शाब्दिक संकलन जो की राठौड़ जी का एकल काव्य संकलन है, जिसमें जीवन के हर पहलुओं, हर मौसम, हर त्यौहार एवं ऐसे कई विषयों को शाब्दिक रूप से छुआ है। जिसमें बचपन की अठखेलियां को देश के प्रति प्रेम, किसान के चरित्र, प्रकृति की व्यवस्थाओं को कविता के माध्यम से शाब्दिक रूप दिया है।

  स्व सृजन एक अंतहीन यात्रा जिसमें देवास के उभरते रियल स्टेट के प्रमुख अजय सिंह बरगोदिया की जीवनी को दो भागों में लिखा गया है। अजय सिंह रॉयल सेल्स ग्रुप के सहयोग से देवास में कई आवासीय प्रोजेक्ट पर सफलतम कार्य कर रहें है। आपके जीवन के प्रारंभिक संघर्ष को दर्शाती यह पुस्तक युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी। दूसरे भाग में लेखक विजय बहादुर सिंह राठौड़ ने अपने आभासीय अनुभव के आधार पर अजय जी के जीवन के सिद्धांतों, नियमों, उनके अचार विचारों को अपनी लेखन कला से सुसज्जित किया है।

  अतिथियों का ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौड़ ने साफा बांधकर स्वागत किया। परंपरागत अतिथि संस्कारों से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य में मुंबई से पधारी कोमल बोलाकानी इंश्योरेंस ट्रेनर, विनायक बापट विख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ, जनार्दन शर्मा मनपसंद हास्य साहित्य कला मंच के प्रमुख इंदौर, पंकज जोशी देवास के वरिष्ठ कवि, ठाकुर नवरत्न सिंह फिल्म अभिनेता, अजय पंडित अध्यक्ष संस्था स्वर गंध देवास, प्रदीप सिंह बोरखेड़ा वरिष्ठ समाजसेवी, भगवान सिंह चावड़ा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, अनिल राज सिंह सिकरवार पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष देवास, दीपक पाठक केकेसी क्लब एवं संगीत सेवा सहारा अखबार के प्रमुख इंदौर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। संचालन देवास की कवयित्री नीलू सक्सेना कस्तूरी ने किया।

   श्री राठौड़ की प्रथम पुस्तक की स्व कृतित्व की समीक्षा वरिष्ठ साहित्यकार मोहन वर्मा ने बुद्धिजीविता के साथ सारगर्भित रूप से तटस्थता के साथ प्रस्तुत की। राठौड़ जी की द्वितीय पुस्तक स्व सृजन की समीक्षा इंदौर से पधारी मनपसंद हास्य साहित्य कला मंच की अध्यक्षा सुषमा शुक्ला जी ने की। अध्यक्षता कर रहें भगवान सिंह जी चावड़ा ने कार्यक्रम की समीक्षा प्रस्तुत की। वही लेखकीय उद्बोधन के साथ आभार ठा. विजय बहादुर सिंह राठौड़ आभास देवास में किया। दोनों पुस्तको का प्रकाशन साधना कुंज देवास के द्वारा किया।

  मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अनुपसिंह जादौन, डॉ राजेंद्र सिंह पंवार, प्रद्युम्न सिंह राठौड़, गुणपाल सिंह पंवार, रोटरी क्लब से पीएन तिवारी, सुधीर पंडित, एवं दैनिक राष्ट्रीय नवाचार प्रमुख धर्मेंद्र पिपलोदिया व अन्य साथी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top