वाराणसी, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के दौरान मार्च माह से ही रेलवे की मानो चेन पुलिंग हो चुकी है। ऐसे में रेलवे को अब पटरी पर लाने के लिए रेलवे घरों में लंबे समय से कोरोना की वजह से कैद रहे लोगों के लिए बेहतर टूर पैकेज ला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को रेलवे की पर्यटन आधारित आइआरसीटीसी सेवा की ओर से एक और टूर पैकेज की घोषणा पर्यटकों के लिए की गई है।
आईआरसीटीसी के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की गई है। आइआरसीटीसी द्वारा महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए सस्ते और सभी सुविधाओं को शामिल करते हुए एक समावेशी टूर पैकेज में से एक \’भारत दर्शन\’ की यात्रा का मौका दिया है। इस यात्रा के दौरान प्राथमिकता हालांकि मध्य प्रदेश के पर्यटक हैं लेकिन यात्रा का पड़ाव वाराणसी – प्रयागराज – गया – गंगासागर – पुरी भी होगा। धार्मिक महत्व के स्थलों वाराणसी – प्रयागराज – गया – गंगासागर – पुरी को कवर करते हुए रेलवे की मंशा धार्मिक पर्यटन को गति देना है जाे लंबे समय से गतिविधि ठप पड़ी थी।